"एक मंच एक साथ संवाद" पर खड़ी हुई कांग्रेस

   हल्द्वानी 7 मई - शहर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक लक्ष्मी बैंकट हॉल में हुई जिसमें नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट द्वारा "एक मंच एक साथ संवाद" के तहत एक कार्यक्रम आगामी चुनावो जिला पंचायत, नगर निगम व लोकसभा को मध्य नजर रखते हुए आहूत की, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को एक बैनर तले लाने का प्रयास किया।

   आज इस कार्यक्रम में नगर के सभी वार्डों से कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।